पटना : पटना-अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन खुलने के ही कुछ देर बाद S2 (स्लीपर कोच) बोगी में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सभी यात्री अपना सामान उठाकर दूसरी बोगी की तरफ भागने लगे। तभी गार्ड द्वारा आनन-फानन में ट्रेन को फुलवारी में रुकवाया जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। उसके बाद ट्रैन रवाना हुई। ट्रेन के बोगी में आग लगने का कारण बैटरी पैनल में गड़बड़ी बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पटना-अजीमाबाद एक्सप्रेस पटना जंक्शन से रात को 11 बजकर 46 मिनट पर खुली और महज कुछ दूरी के बाद ट्रेन में आग लग गई। लोग इधर उधर भागने लगी, तभी गार्ड में S2 बोगी में आग लगने की सूचना दे कर गाडी को फुलवारी स्टेशन के पास रुकवाया। तब पता चला कि बोगी में बैटरी पैनल में गड़बड़ी होने के कारण चिंगारी फेंकने लगी थी, जिससे धुंआ भर गया था। जिसके बाद ट्रेन के बैटरी पैनल को ठीक कर रात डेढ़ बजे दानापुर जंक्शन से अजीमाबाद के लिए रवाना किया गया। इस दौरान आधे घंटे तक हावड़ा-डीडीयू रेलखंड पर पटना और दानापुर के बीच ट्रेन परिचालन रोक दिया गया।