पटना : बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण में चयनित 51,389 नवनियुक्त शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटन की प्रक्रिया आज यानी कि शनिवार से शुरू हो चुकी है। शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले एक हफ्ते के भीतर सभी शिक्षकों को उनके स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे, जिसके बाद योगदान की प्रक्रिया के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा। अरवल जिले के शिक्षकों को सबसे पहले तैनाती दी गई, और इसकी जानकारी उनके मोबाइल फोन पर भी भेजी जा रही है।
शिक्षा विभाग ने शनिवार को 11 जिलों में स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू की है। अरवल से इसकी शुरुआत हुई है। विभाग के इस कदम से शिक्षकों के इंतज़ार ख़त्म होने के साथ ही राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। अगले सात दिनों में बाकी सभी जिलों के शिक्षकों को भी स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे। उसके बाद जिला स्तर पर पदाधिकारी और स्कूलों के प्रधानाध्यापक नवनियुक्त शिक्षकों के योगदान को सुनिश्चित किया जाएगा।
मालूम हो कि तीसरे चरण के इन 51,389 शिक्षकों को मार्च 2025 में ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया। लेकिन, वो लोग स्कूल आवंटन का इंतजार कर रहे थे। दो महीने पहले पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 8 जिलों के 10,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। बाकी शिक्षकों को 30 जिलों में जिला मुख्यालय स्तर पर नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।