सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख को अपराधियों द्वारा बीच सड़क सिर में गोली मार देने की खबर है। वारदात के वक्त वह अपने पति और बेलागंज के पंचायत समिति सदस्य भूषण बिहारी के साथ बाइक से कहीं जा रही थी। बदमाशो ने उन्हें सड़क पर कनपटी में गोली मार दी। प्रमुख के पति भूषण बिहारी पर भी बदमाशों ने हमला किया जिसमें वे भी जख्मी हो गये। आनन-फानन में पूर्व प्रमुख को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, पूर्व प्रमुख के पति का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है।
बताया जाता है कि पूर्व प्रमुख अपने पति भूषण बिहारी के साथ घर डूमरवाना गोट शहर के अस्पताल चौक होकर चिउरा मिल रोड से जा रही थी। रास्ते में उन्होंने देखा कि कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था। लोगों को झगड़ा करते देख बाइक से घर लौटते हुए पूर्व प्रमुख वहां पहुँच गई और उनलोगों के झगड़े में बीच-बचाव कर वहां से वापस अपने घर लौट रही थी, तभी कुछ लोगों ने घेरकर उन्हें और उनके पति को गोली मार दी। कहा जा रहा कि झगड़ा छुड़वाने के बाद जब वे बाइक के पास जा रहे थे, तभी कुछ बदमाश पूर्व प्रमुख के पति के पॉकेट से रुपये व मोबाइल छीनने लगे। इस बीच पूर्व प्रमुख बचाने आई तो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी।
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि भूषण बिहारी का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है। वहीं चर्चा यह भी है कि एक जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार से उनका कई लाख रुपया लेने को लेकर विवाद है। इसके कारण ही इस घटना को अंजाम दिलाया गया है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर वहां गिरे खून की घेराबंदी कराने के साथ ही चौकीदार को तैनात कर दिया है। तथा घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच में जुट गयी है।