नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखण्ड मुख्यालय बाजार कस्बा पचरूखी मस्जिद मामले में हिरासत में लिये गये तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे संबंधित प्राथमिकी अंचल अधिकारी ने दर्ज करायी थी। बता दें तीनों युवकों को मस्जिद के पास संदिग्ध परिस्थितियों में स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर थाना कांड संख्या 213/ 25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की गयी जिसमें बचाव की कोई गुंजाइश नहीं थी।
गिरफ्तार की पहचान
इसी क्रम में खनन के विरुद्ध छापेमारी में एक ट्रैक्टर डल्ला सहित जिसमें करीब 100 सीएफटी बालू लदा हुआ। पकड़ा गया।प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। समीर राज पिता मुकेश पासवान, विनीत कुमार पिता विनोद रविदास व विक्रम कुमार पिता विरेन्द्र मिस्त्री सभी कस्बा पचरूखी के रूप में की गयी है। दूसरी ओर केदुआ मोड़ के पास एक व्यक्ति को धक्का मार के भाग रहा स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया।
मौके पर चालक स्कॉर्पियो छोड़कर भागने में सफल रहा। स्कार्पियो की तलाशी में करीब 1.5 लीटर देसी महुआ शराब स्प्राइट के बोतल में रखा हुआ पाया गया। स्कॉर्पियो को थाना लाकर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है। अवैध बालू खनन में लिप्त बालू लदे ट्रैक्टर – डल्ला जिसमें करीब एक सौ सीएफटी बालू लदा था जप्त कर लिया। चालक भागने में सफल रहा। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट