बिहार में आज सुबह—सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी पटना में तो छोटे से लेकर बड़े—बड़े ओले भी पड़े। इससे तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली। बिहार के कुल 25 जिलों में बारिश और तेज हवा चलने की सूचना है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटों के भीतर वैशाली, पटना, सिवान और सारण में रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पटना, जमुई, लखीसराय, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, शेखपुरा और वैशाली में अगले तीन घंटे में तेज बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में भारी मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। लोगों को खुले में जाने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है।
इसके साथ ही मौसम अपडेट में कहा गया है कि आज राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी बिहार के कुछ भागों में आंधी और बारिश के आसार हैं और इन क्षेत्रों में हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसके अलावा गोपालगंज, भोजपुर और जमुई जिलों के कुछ हिस्सों में भी अगले कुछ घंटों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात और वर्षा की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में आंधी की भी संभावना जताई गई है। मुजफ्फरपुर जिले के कुछ भागों में भी तेज आंधी, वज्रपात और बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग की मानें तो बिहार में इस साल अप्रैल महीने में अब तक औसत से दोगुनी बारिश दर्ज की गई है। मौसम आंकड़ों के अनुसार राज्य में अभी तक 52.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि सामान्य तौर पर अप्रैल में औसतन 26 मिलीमीटर बारिश होती है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि इस बार बारिश ने अपने सामान्य पैमाने को 100 प्रतिशत से अधिक पार कर लिया है। यह अचानक हुए मौसम परिवर्तन का नतीजा हो सकता है। बारिश और तापमान के बदले हुए आंकड़ों के बीच मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल में ऐसी मौसमी स्थिति असामान्य है। विशेषज्ञ मानते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी प्रभावों के कारण वर्षा की तीव्रता बढ़ी है। आने वाले दिनों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव की संभावना जताई गई है।