नवादा : पथ दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांठ मोड के पास हुई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के धनवार गांव निवासी लालू कुमार (30) के रूप में की गयी है। मृतक नवादा में पिछले 6 महीने से रहकर कपड़े का व्यापार कर रहा था। धंधा मंदा चलने के कारण दोस्त के साथ कुछ दिनों के लिए घर जा रहा था।
घटना के वक्त साथ रहे दोस्त अजय कुमार लाल ने बताया कि दोनों एक साथ रहकर नवादा में कपड़े का व्यवसाय कर रहे थे। कुछ दिनों से धंधा अच्छा नहीं चलने के कारण घर में आराम करने के उद्देश्य से दोनों अलग अलग बाइक से घर वापस लौट रहे थे। खरांठ मोड़ के तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
कुछ दूर तक वाहन का पिछा किया पकड़ पाने में कामयाब नहीं होने पर जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने शव पोस्टमार्टम के बाद दोस्त के हवाले कर दिया। परिजनों को घटना की सूचना दी गयी है। इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट