नवादा : जिले के वारिसलीगंज के दो अलग-अलग गांवों में बारिश हुई नहीं लेकिन वज्रपात हो गया। वज्रपात की हुई घटना में पति-पत्नी समेत तीन जख्मी हो गये। जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां तीनों खतरे से बाहर बताये गये हैं।
बताया जाता है कि मसूदा गांव के बधार में 25 वर्षीय भूषण चौधरी ताड़ी उतारने ताड़ के पेड़ पर चढ़ा था। अचानक हुई तेज चमक के साथ वज्रपात से पेड़ पर ही बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे बेहोशी की हालत में पेड़ से नीचे उतार इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल भूषण खतरे से बाहर है।
दूसरी घटना माफी गांव में घटी। सब्जी काट रही प्रिया कुमारी वज्रपात में जख्मी हो गयी। बचाव में पहुंचे पति गौरव पाठक भी जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसलीगंज में भर्ती कराया गया। बगैर बारिश वज्रपात की घटना से लोगों में दहशत देखा जा रहा है। किसी अनहोनी से लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं।
भईया जी की रिपोर्ट