नवादा : जिले में साम्प्रदायिकता मामले में कभी बदनाम रहा अकबरपुर में बड़ा हादसा होते होते रहा। साम्प्रदायिकता बिगाड़ने की कोशिश को बड़ी सूझबूझ के साथ नाकाम कर दिया गया। पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और तीन को हिरासत में ले लिया। मामला अकबरपुर प्रखण्ड मुख्यालय बाजार पचरुखी कोठी का बताया जाता है।
पचरुखी कोठी में सोमवार देर रात शराब के नशे में धुत्त युवक मस्जिद के पास पेशाब कर रहे थे। स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही युवकों को पकड़ तत्काल सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाई और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद कर लिया गया। इस प्रकार स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते रहा।
बता दें बाजार में शराब व शराबियों का बोलबाला है। पुलिस भी वैसे तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने से कतराती रही है। परिणाम है कि हर जगह शराब के नशे में धुत्त शराबी मिल जायेंगे। जाहिर है कि जब शराब आसानी से उपलब्ध है तभी तो शराबी मिल रहा है। पचरुखी कोठी से तीन शराबी युवकों का हिरासत में लिया जाना खुद शराबबंदी की कहानी कह रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट