नवादा : नगर थाना पुलिस ने पोस्ट आफिस रोड के किराये के मकान में रह रहे युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान जहानाबाद के गोपाल नगर बाजार निवासी चंदन कुमार(35) के रूप में हुई है। मृतक एक होटल में काम करता था। पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक ने आत्महत्या कर ली है।
शव पंखे से रस्सी के सहारे झूलते हुए पुलिस ने बरामद किया है। गले पर पड़े निशान देखने से स्पष्ट हो रहा था कि युवक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि मामला कुछ और है। एफएसाएल टीम ने शव के साथ घटना की फोरेंसिक जांच के बाद थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के मामा चंदन कुमार ने बताया कि मृतक ने नीतू कुमारी के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद पढ़ाई लिखाई पर करीब पांच से सात लाख रुपए खर्च किए। बाद में बिहार पुलिस में नौकरी के बाद दोनों के संबंध में खटास उत्पन्न हो गया तथा दोनों अलग अलग रह रहे थे। पत्नी फिलहाल भागलपुर पुलिस बल में कार्यरत है। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर अनुसंधान आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट