मौसम विभाग ने आज सोमवार 28 अप्रैल के लिए बिहार के कई जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पटना समेत राज्य के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। राज्य में कल रविवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। इस दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से लुढ़ककर 35 पर पहुंच गया। एक दिन में पांच डिग्री की गिरावट होने से लोगों को तपती धूप से राहत मिली। सुबह से शाम तक धूप को बादलों ने ढके रखा। दिन में ही कहीं-कहीं अंधेरे जैसी स्थिति होती रही।
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। बिहार मौसम सेवा केंद्र ने आज कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पटना IMD के अनुसार रेड अलर्ट वाले जिलों में जहानाबाद, नालंदा, नवादा, भोजपुर, बक्सर, पटना, वैशाली, गया, रोहतास, कैमूर, शेखपुरा, लखीसराय, बांका, समस्तीपुर और भागलपुर शामिल हैं। इन जिलों में बहुत तेज बारिश और आंधी आ सकती है और साथ ही बिजली गिरने का भी खतरा है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को सावधान रहने और जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है।
जबकि भागलपुर और मुंगेर जिला को लेकर मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। दोनों जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ वर्षा और वज्रपात की संभावना है। वहीं कुछ जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट में दरभंगा, पूर्णिया, सहरसा और बेगूसराय शामिल हैं। आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि अगर बारिश हो तो तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। भूलकर भी खुले स्थानों पर ना रहें। पेड़-पौधों से दूर रहें। अगर बहुत जरूरी काम ना हो तो घर से बाहर ना निकलें। अगर घर से बाहर हैं तो समय रहते सुरक्षित स्थानों पर लौट जाएं।