बिहार में पुल गिरने का मामला फिर से सामने आया है। खबर है कि ‘भारतमाला प्रोजेक्ट’ के तहत बन रहा एक पुल जहानाबाद में गिर गया है। किसी बड़े प्रोजेक्ट में छोटी सी लापरवाही की वजह से इस तरह की घटना होने से निर्माण कंपनी और सरकार पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल जहानाबाद जिले के ओकरी थाना क्षेत्र के शादीपुर रतन बिगहा गांव के पास भारतमाला परियोजना के तहत बन रहा एक निर्माणाधीन पुल अचानक भरभराकर गिर गया। पुल पर और उसके नीचे कुछ मजदूर काम कर रहे थे लेकिन इसके गिरने की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई वे भाग निकले। फिर भी दो मजदूरों को हल्की चोट आने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे 119 डी का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत शादीपुर और रतन बिगहा गांव के बीच में सड़क के साथ पुलिया का भी निर्माण किया जा रहा है। बीते दिन निर्माणाधीन पुलिया अचानक भरभरा कर गिर गई। इस घटना में काम कर रहे दो मजदूर को चोट आई। दोनों मजदूरों का जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज कराया गया जहां वे पूरी तरह ठीकठाक हैं।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति कायम हो गई। अच्छी बात यह रही कि जान माल की क्षति नहीं हुई। जख्मी मजदूर चंदन कुमार और उसके एक साथी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जख्मी मजदूर मसौढ़ी और जहानाबाद के रहने वाले बताए जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुल निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर जांच की मांग की है। हालांकि इस प्रोजेक्ट के काम में लगे लोगों ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि ढलाई से पहले पुल की एक जांच की जाती है। उसी के दौरान यह पुल भरभरा कर गिर गया।