नवादा : अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुहिला मड़ही में सरकार वारिस पाक देवा शरीफ, यूपी के अनुयायी व एहरामपोश फकीर मड़ही के संस्थापक कुहिला निवासी पंडित श्याम लाल मिश्र उर्फ अनवार शाह वारसी का दो दिवसीय वैशाख मड़ही पूजा प्रत्येक वर्ष वैशाख मास के अठारहवें दिन होती है। इस वर्ष 30 अप्रैल व 01 मई 2025 को पूजा आयोजित की जायेगी।
मड़ही पूजा में भारी संख्या में लोग चादरपोशी कर मन्नतें मांगते हैं। 30 अप्रैल को रात भर मज़ार शरीफ पर दिव्योपासना व चादरपोशी के साथ भजन-कव्वाली व लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। प्रातः काल प्रसाद वितरण होगा। 01 मई को रातभर मड़ही में भजन-कव्वाली व लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। दो मई प्रातः मुबारक़बादी के उपरांत पूजा संपन्न होगी।
गायन एवं लोक नृत्य के लिए स्थानीय सहित बाहरी कलाकार स्वेच्छा से आते हैं। पूजा के मद्देनजर मड़ही व मजार शरीफ की साफ-सफाई, डेकोरेशन, पंडाल तथा दो दिनों तक लंगर इत्यादि की तमाम व्यवस्थायें कुहिला के ग्रामीणों द्वारा किया जाता है। पूजा में बाहर से आने वाले भक्तों के ठहरने की व्यवस्था, भोजन व प्रसाद वितरण इत्यादि में कोई दिक्कत न हो, इसकी पूरी तैयारी कुहिला के ग्रामीणों की ओर से की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट