बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपने लीगल जानकारों से संपर्क किया है। अशोक चौधरी ने कहा कि जो बयान प्रशांत किशोर द्वारा मेरे और मेरी बेटी के बारे में दिया गया कि पैसे देकर मैने शांभवी के लिए टिकट खरीदा और उसे सांसद बनवाया, इसके लिए मैं उनपर मानहानि का मुकदमा कर रहा हूं। अशोक चौधरी ने कहा कि मानहानी मुकदमे के लिए मैं अपने कानूनी लोगों से विचार-विमर्श कर रहा हूं, जिसके बाद मुकदमा किया जाएगा।
दरअसल, हाल में अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर की पार्टी पर फंड को लेकर सवाल किया था। इसके बाद प्रशांत किशोर ने सीधे अशोक चौधरी पर ही पैसे देकर बेटी के लिए टिकट लेने का बड़ा आरोप लगा दिया। जमुई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अशोक चौधरी के चरित्र पर बात करते हुए कहा कि उनका राजनीतिक चरित्र क्या है, यह सब जानते हैं। प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी की बेटी को चिराग की पार्टी से मिले टिकट को लेकर कहा कि उन्होंने बेटी के लिए टिकट खरीदा और उसे सांसद बनवाया है। बिहार के किसी नेता या पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह हम पर एक रुपया भी लेने का आरोप लगा सकें।
प्रशांत किशोर ने यह बयान अशोक चौधरी के उसे बयान के बाद दिया था जिसमें उन्होंने पीके पर फंड लेने का आरोप लगाया। दरअसल, अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर के फंड को लेकर सवाल उठाए थे। जिस पर प्रशांत ने कहा कि ‘हम न तो विधायक हैं, न सांसद और न ही हम बालू माफिया या शराब माफिया के लिए काम करते हैं। हमने जो भी पैसा जमा किया है, वह अपनी बुद्धि और मेहनत से किया है। हम जो भी संसाधन खर्च कर रहे हैं, वह बिहार के गरीब लोगों के लिए खर्च कर रहे हैं।