राजधानी पटना के पटना के बंदरबगीचा इलाके स्थित एक अपार्टमेंट में सेवानिवृत्त डीएसपी के बेटे द्वारा खुद के सिर में गोली मार लेने की खबर है। कोतवाली थाने की पुलिस को मौके से सुसाइड नोट के साथ ही एक कट्टा और उसका खोखा मिला है जिससे प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या की है। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच शुरू की है। बताया जाता है कि रिटायर्ड डीएसपी अपने परिवार के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के बंदरबगीचा स्थित कौशल्या अपार्टमेंट में रहते थे जहां उनके बेटे ने इस कांड को अंजाम दिया। जैसे ही उसके परिवार को इस घटना का पता चला, वहां कोहराम मच गया।
रिटायर्ड डीएसपी के मृतक बेटे का नाम नीरज कुमार था। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज शादीशुदा था और वह कोई काम—धंधा नहीं करता था। उपर से उसे शराब पीने की भी आदत थी। इसी को लेकर घर में उसका अपने परिजनों और अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था। बताया जाता है कि अपने सुसाइड नोट में नीरज ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जान देने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस ने नीरज के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। कौशल्या अपार्टमेंट में भी घटना के बाद से काफी हलचल है। पुलिस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।
कौशल्या अपार्टमेंट में रहने वालों का कहना है कि नीरज को शराब पीने की आदत थी। उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था। बताया जाता है कि बीती देर रात को अपने फ्लैट में नशे की हालत में उसने देसी कट्टे से खुद को शूट कर लिया।कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि नीरज बेरोजगार था और पैसों के लिए परिजनों से आए दिन झगड़े करता था। उसकी पत्नी एक निजी स्कूल में पढ़ाकर परिवार का भरण-पोषण कर रही थी। मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें नीरज ने पारिवारिक कलह के साथ ही कई अन्य अहम बातें लिखी हैं। हालांकि नीरज के परिजनों की ओर से अभी तक सुसाइड या किसी और कारण को लेकर पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है।