बिहार में शराब माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस से थोड़ा भी नहीं डरते और उन्हें उनके घर में घुसकर ही पीट देते हैं। कटिहार जिले के डण्डखोरा थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं ने आज शनिवार को सुबह—सुबह पुलिस थाने पर ही धावा बोल दिया। शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सूरज कुमार को छुड़ाने के लिए परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर हमला कर दिया और पुलिस वालों को जमकर पीटा। पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा गया। हमले में थाना प्रभारी ओम प्रकाश महतो समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। खबर है कि इस दौरान अपने को बचाने के लिए पुलिस कर्मियों को कई राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।
मामला कटिहार के डण्डखोरा थाने का है जहां शराब तस्करी के आरोप में पुलिस सूरज कुमार को पकड़ कर लाई थी। बताया जा रहा है कि डंडाखोरा में शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए सूरज कुमार के परिजनों और गांव वालों ने थाना पर हमला किया। इसमें थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आरोपी सूरज को शुक्रवार देर शाम को पकड़ा गया था और उसे आज शनिवार को जेल भेजा जाना था। लेकिन शनिवार की सुबह-सुबह शराब तस्करों के परिजनों और गांव वालों ने मिलकर डण्डखोरा थाना पर हमला बोल दिया।
शराब माफियाओं के द्वारा किए गए हमले के दौरान आत्म रक्षा के लिए पुलिस को कई राउंड गोली भी चलानी पड़ी है। हालांकि पुलिस की ओर से गोली चलाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हमलावर भीड़ की ओर से हाजत से शराब तस्कर को छुड़ाने की कोशिश भी की गई, जिस पर पुलिस ने करवाई करते हुए कई लोगो को हिरासत मे लिया है। फिलहाल पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इस बीच डंडखोरा थाना में बड़ी संख्या मे पुलिस बल को किया गया है। वहीं, घायल पुलिस कर्मियों का इलाज करवाया जा रहा है।