अरवल – वैश्य एवं तेली समाज की बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता जय साहू ने किया। बैठक के दौरान मई माह मे पटना के बापू सभागार में आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। बैठक में पटना से आए शिशिर कुमार ने कहा कि भामाशाह सम्मान समारोह को सभी मिलकर ऐतिहासिक बनाऐ अरवल जिले से अधिक से अधिक लोग आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो उन्होंने कहा कि तेली समाज को पूरा हक और अधिकार मिलना चाहिए राजनीतिक में मजबूती भागीदारी केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार को देना होगा। इसके लिए तैली समाज लगातार समाज में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है उन्होंने कहा कि तैली समाज को खंडित करने की कोशिश की जा रही है लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।
तैली समाज हक और अधिकार के लिए जागरुक है उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के भ्रमण किया जा रहा है जिसमें अपार समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि पटना मे मई माह मे होने वाले भामाशाह सम्मान समारोह बिहार के नई राजनीतिक दिशा दशा तय करेगा उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में सभी लोग को आमंत्रण देने आया हूँ, सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में पटना के कार्यक्रम में शामिल हो बैठक में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष वर्तमान जिला परिषद सदस्य ऋषिकला उर्फ सरस्वती देवी राकेश कुमार अनिल गुप्ता राजू गुप्ता मनोज कुमार लकु साव लखन साव सहित दर्जनों वैश्य एवं तैली समाज के लोग शामिल हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट