पटना : केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शाम 6:30 बजे दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इसको लेकर सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है कि मांझी इस दौरान बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में सीट शेयरिंग को लेकर अपनी कोई डिमांड रखेंगे। कारण कि मांझी लगातार एनडीए में अपनी उपेक्षा और सीट बंटवारे पर अपनी बात सार्वजनिक मंच से उठा रहे हैं। मांझी की शाह से मुलाकात की पुष्टि हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने की है।
चाहिए 40 ताकि 20 सीट जीत सकें
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि हम संरक्षक जीतनराम मांझी आज शाम 6 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि क्या सीट शेयरिंग को लेकर भी अपनी कोई डिमांड रखेंगे? हालांकि जीतन राम मांझी कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि उनको बिहार विधानसभा चुनाव में 40 सीट चाहिए, ताकि 20 सीट जीत सकें। उन्होंने कहा कि जब 20 सीट जीतेंगे, तब वो अपने हिसाब से सरकार में फैसला लेने के लिए बाध्य कर सकेंगे।
दिल्ली और झारंखड में ‘धोखा’
वहीँ, बता दे कि इससे पहले जहानाबाद की एक सभा में जीतनराम मांझी ये भी कह चुके हैं कि झारखंड और दिल्ली विधान सभा चुनाव में उनको धोखा मिला था वो वाला धोखा बिहार में नहीं सहेंगे। केंद्रीय मंत्री मांझी के मुताबिक दिल्ली और झारंखड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनको ‘धोखा’ दिया था। असल में उनकी नाराजगी इस बात से है कि बिहार NDA घटक दल जेडीयू और एलजेपीआर को दोनों राज्यों में सीटें दी गईं लेकिन उनकी पार्टी हम को छोड़ दिया गया।