नवादा : जिले की परनाडाबर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कर्माटांड गांव के समीफ छापेमारी कर 320 लीटर देशी महुआ शराब और दो बाइक के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। जानकारी साझा करते हुए थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के जंगल से गुरपा थाना क्षेत्र होते हुए बड़े पैमाने पर शराब की खेप थाना क्षेत्र में आने वाली है।
सूचना सत्यापन के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर की गयी कारवाई में 320 लीटर देशी महुआ शराब और दो बाइक के साथ पर दो धंधेबाजों को दबोचने मे सफलता मिली। गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान गया जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मण यादव के 19 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार और परना डाबर थाना क्षेत्र के मोहना केवाल निवासी भोला चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप मे की गयी है। गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या 92/25 दर्ज करआरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट