सिवान में एक नशेड़ी बेटे ने अपने माता और पिता को इतनी बुरी तरह पीटा कि बाप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां की हालत नाजुक बनी हुई है। मां बाप और बेटे के बीच झगड़े में बीच-बचाव करने गई थी। बेटे ने उसे भी बेरहमी से पीटा। मां की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर में हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी नशे में धुत होकर बीती रात घर आया और घरवालों से विवाद करने लगा। माता-पिता ने विरोध किया तो दोनों को बेरहमी से पीटा। इसमें पिता की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार घरेलु विवाद में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय हदीश अंसारी के रूप में हुई है। घायल महिला हदीश अंसारी की 50 वर्षीय पत्नी हदीशन खातून के रूप में हुई है। वहीं हत्यारोपी हदीश अंसारी क बड़े बेटे का नाम किताबुद्दीन अंसारी है। आरोपी की बेटी अकीला खातून ने बताया कि देर रात पिता घर आये और दादा-दादी से गाड़ी की चाबी मांगने लगे। जब दादा-दादी ने बताया कि गाड़ी चाचा (छोटे बेटे) लेकर गए तो वह आग बबूला हो गए।
देखते ही देखते नशेड़ी पिता उसके दादा-दादी की पिटाई करने लगे। उसने बताया कि मेरे पिता इतने नशे में थे कि वह किसी को पहचान नहीं रहे थे जो भी बीच-बचाव करने जा रहा था उसकी भी पिटाई कर दे रहे थे। यहां तक कि मेरी मां जब छुड़ाने गई तो उनपर भी तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। पिता बाजार से किसी से झगड़ा कर घर आये थे। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, जिसके बाद गश्ती दल पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही आरोपी किताबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।