पटना : इंटैक-पटना चैप्टर द्वारा योर हेरिटेज के सहयोग से पटना के छज्जूबाग में छठ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पांच स्कूलों के करीब 20 बच्चों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को छठ महापर्व के अनुष्ठान से संबंधित तस्वीर बनानी थी। साथ ही, बनाई गई तस्वीर के विषय में 200-250 शब्दों में एक निबंध भी लिखना था।
इंटैक द्वारा राज्य के कुल पांच जिलों में अलग-अलग समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शामिल एवं चयनित 100 क्षेत्रीय विजेताओं तथा 10 राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को इंटैक की ओर से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर इंटैक-पटना चैप्टर के कंन्वेनर भैरव लाल दास ने कहा कि ‘वर्तमान में समय में छठ एक वैश्विक पर्व का रूप ले चुका है। बिहार सहित भारत के सभी राज्यों सहित विदेशों में भी यह पर्व काफी उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है।
छठ महापर्व का जिक्र हमें सबसे पहले महाभारत काल में मिलता है और संभवत: यह एकमात्र ऐसा लोकपर्व है, जिसके स्वरूप में तब से लेकर अब तक में कोई विशेष बदलाव नहीं आया है। यह महापर्व हमारी अनूठी अमूर्त विरासत का हिस्सा है। अब समय आ गया है कि गुजरात के गरबा और पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा की तरह छठ महापर्व को भी यूनेस्को के हेरिटेज फेस्टिवल लिस्ट में शामिल किया जाये।
योर हेरिटेज की निदेशक रचना प्रियदर्शिनी के अनुसार, ऐसी प्रतियोगिताओं तथा हेरिटेज उत्पादों के जरिये बच्चों को अपनी धरोहरों से परिचित कराना और उनमें अपनी धरोहरों के प्रति सम्मान भाव पैदा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। प्रतियोगिता में इंटरनेशनल स्कूल, सेंट कैरेंस कोलेजिएट स्कूल, रेडिएंट स्कूल, सेंट कैरेंस हाई स्कूल और किलकारी बाल भवन के बच्चे शामिल हुए।
प्रभात रंजन शाही की रिपोर्ट