नवादा : कहते हैं गीदड़ की मौत आती है तो शहर की ओर भागता है। कुछ इसी प्रकार की स्थिति मेसकौर प्रखंड प्रमुख की है। वित्तीय अनियमितता में फंसने के बाद जब कुर्सी व सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है तब उनकी बौखलाहट देखने के लायक हैं। वैसे अभी इसकी जांच ही चल रही है।
कहते हैं चोर के दाढ़ी में तिनका? उनकी बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है मानों उनकी गर्दन फंसनी तय है सो वे कुछ असामाजिक तत्वों से आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल को न केवल धमकियां दिलवा रहे हैं बल्कि उनकी रेकी करवा रहे हैं। आडियो वायरल हो रहा है। ऐसे में उन्होंने एसपी को सूचना उपलब्ध करायी है। आडियो एसपी समेत पत्रकारों को उपलब्ध कराया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट