नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने लौंद बाजार में छापामारी कर बियर व अंग्रेजी शराब बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लौंद बाजार स्थित एक किराना दुकान में बियर व अंग्रेजी शराब की तस्करी किये जाने को ले रखा गया है। सूचना सत्यापन को लेकर पुलिस टीम गठित किया गया। एस आई जीतेन्द्र कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ बाजार में सर्च अभियान चलाया।
इस दौरान 28 वर्षीय संजय राज उर्फ़ चिंटू कुमार पिता बालेसर प्रसाद ग्राम लौंद के पास से 27 बोतल वियर, पांच एम एल, इम्पिरियल ब्लू 14 बोतल एवं मेकडेवल चार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर शराब धंधेबाज को हिरासत में ले लिया। शराब कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम 016 के तहत एफ आई आर दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। छापेमारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप देखा जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट