अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव के निदेश के अलोक में अरवल से औरंगाबाद जाने वाले एन.एच.-139 पर आये दिन हो रहे दुर्घटना को देखते हुए परिवहन टीम अरवल जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षकों एवं अंचल अधिकारी कलेर द्वारा संयुक्त जाँच किया गया।
एन.एच.-139 सड़को का सर्वेक्षण कर दुर्घटना से बचाव हेतु स्पीड ब्रेकर तीखा मोड लाईन होटल प्रतापनगर कलेर, कलेर सूर्य मंदिर के आगे प्ले ओवर के पास, अमीर बिगहा, फतेहपुर संडा के पास, वलिदाद कब्रगाह, कृषि विज्ञान केन्द्र बोर्ड के पास, जी.ई.सी. अरवल बोर्ड, मेहन्दिया चिन्हित किया गया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी की उपस्थिति में सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु संयुक्त रूप से विचार विमर्श किया गया है। इस संदर्भ में बताया गया कि उक्त पथ पर सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक साईन बोर्ड यथा स्पीड लिमिट का साइनेज, स्पीट ब्रेकर का निर्माण एवं रिफलेक्टिव,रेडियम टेप की व्यवस्था इत्यादि की जायेगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट