नवादा : जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता-पुत्री जख्मी हो गयी। इलाज के क्रम में पिता की मौत हो गयी जबकि बेटी को मामूली चोटें आई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पथरा गांव के पास की है। मृतक की पहचान पथरा इंग्लिश गांव निवासी राजू यादव उर्फ राजू कुमार (32) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बाप-बेटी सामानों की खरीदारी करने नवादा गये थे। वापसी के क्रम में पथरा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी। पुत्री को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया है। मृतक वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। पत्नी सिया देवी समेत चार बच्चों के सर से पिता का साया हट गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट