मुंगेर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई द्वारा सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर समाज में समरसता का संदेश दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब का पूरा जीवन समाज में भेदभाव व कुरितियों को समाप्त करने के लिए समर्पित रहा। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही अंबेडकर जी के सपने को पूरा करने का प्रयास कर रही है। उसी प्रयास में आज समाज हित को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
अंबेडकर जी का मानना था कि न्याय का अधिकार, धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को विकास के समान अवसर प्रदान करना किसी भी समाज की प्रथम और अंतिम नैतिक जिम्मेदारी का अधिकार होना चाहिए। यदि समाज इस दायित्व का दायित्व न निभा सके, तो उसे बदलना चाहिए। उनका मानना था कि समाज में यह सहज बदलाव नहीं होता है, इसके लिए कई पद्धतियों को अपनाया जाता है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आंनद ने कहा कि रक्तदान द्वारा किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनन्द मिलता है उसका न तो कोई मूल्य ऑंका जा सकता है न ही उसे शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है।
इस शिविर में मुंगेर विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ प्रियरंजन तिवारी, अंकित मंडल, आंनद कुमार, आदित्य राज, साकेत सम्राट, ऋषि भारती, प्रींस कुमार, मनीष कुमार, अंकित शर्मा, बादल कुमार, आयुषी गुप्ता, बिक्की आंनद, सुभाष मंडल, कुणाल, राज रंजन, सिंघम गुप्ता, अनुराग पासवान, बिट्टू, सुनील बिंद, शंकर सिंह, दीपक ने रक्तदान किया।