नवादा : अकबरपुर अंचल अधिकारी ने वज्रपात से मृत राजकुमार के आश्रित को मात्र अठारह घंटे के अंदर सहायता राशि उपलब्ध कराई। ऐसा विधानपरिषद सदस्य पूर्व मंत्री नीरज कुमार के प्रयास से संभव हो सका। प्रखंड क्षेत्र के हनुमानगढ़ गांव निवासी राजकुमार प्रसाद की मौत गुरुवार की देर शाम वज्रपात से हो गयी थी।
जदयू नेता सह पूर्व जिला 20 सूत्री अध्यक्ष ललन प्रसाद कुशवाहा ने विधानपरिषद सदस्य से अविलंब आपदा प्रबंधन से आश्रित उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया तथा अंचल अधिकारी को राशि उपलब्ध कराने का आदेश निर्गत किया। आदेश के आलोक में अंचल अधिकारी ने कार्यालय कक्ष में विधवा संगीता देवी को चार लाख रुपए का चेक उपलब्ध कराया। मौके पर मृतक के पुत्र समेत पांती पैक्स अध्यक्ष विजय यादव मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट