नवादा : नारदीगंज रोड समीप राधा ईट उद्योग ईट निर्माता संघ की बैठक में ईंट के मूल्यों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की। लगातार कोयले के मूल्यों में हो रही वृद्धि पर सरकार के प्रति नाराजगी जताई। जिले के ईट भट्ठा एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद ने बताया कि सरकार द्वारा जीएसटी टैक्स पर दबाव दिया जा रहा है।
वहीँ, उन्होंने आगे कहा कि इस साल प्राकृतिक आपदा आने से सभी ईट भट्ठा को काफ़ी नुकसान हुआ है। इसी कारण से ईट दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं। ईट भट्ठा संचालकों ने कहा कि अब ईट का कारोबार घाटे का सौदा होता जा रहा है। सर्वसम्मति से एक नंबर ईट प्रथम श्रेणी 7500 रूपये द्वितीय श्रेणी₹6000, तृतीय श्रेणी ₹5000, पीकेट श्रेणी ₹6500 गोडीया श्रेणी ₹5000 एवं टुकड़ा /अध्धा ₹3000 प्रति हजार बेचने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं ईट भट्ठा संचालक उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट