नवादा : रजौली अनुमंडल मुख्यालय राजकीय मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक ममता रानी पर विद्यालय की अल्पसंख्यक समुदाय की शिक्षिकाओं ने भेदभाव समेत कई गंभीर आरोप लगायी है। इस बात जिला शिक्षा पदाधिकारी एमडीएम को आवेदन देकर मामले की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है।
विशिष्ट शिक्षिका शवनम प्रवीण, तनुजा कुमारी व संगीता कुमारी का आरोप है कि प्रधानाध्यापक द्वारा छुआछूत के तहत कार्यालय में प्रवेश तक करने नहीं दिया जाता। ऐसे में उन्हें बाहर बैठकर कार्य करना पड़ता है। और तो और हमेशा अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। वर्ग कक्ष में पंखा न लगाकर राशि का गवन कर लिया गया। उल्टे विद्यालय से पंखा चोरी की बातें बता बरगलाने का काम किया जा रहा है।
विद्यालय में कुल 354 छात्र नामांकित हैं। इनमें से बमुश्किल 50 से 60 छात्र उपस्थित रहते हैं लेकिन 235 की उपस्थिति बनाकर एमडीएम का बंदरबांट किया जा रहा है। और तो और वर्ग कक्ष में उपस्थिति बनाने के बजाय कार्यालय में उपस्थिति बनाने का काम किया जाता है। इसके अलावा कई अन्य आरोप शिक्षिकाओं ने लगाते हुए मामले की जांच की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट