मोतिहारी में एक जज को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना भी भारी पड़ गया। ट्रैफिन नियमों का पालन नहीं करने पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने जज साहब को भी नहीं बख्शा और उनकी कार का चालान काट दिया। बताया जाता है कि जज साहब की कार सड़क पर गलत तरीके से पार्क थी। वहां जाम लग गया और लोगों को दिक्कत होने लगी। इस नजारे को देख शहर के एक व्यवसाई ने कार की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी तथा पुलिस को भी टैग कर दिया। इसके साथ ही उसने एक पोस्ट भी डाला जिसमें लिखा कि उत्तर प्रदेश के कई माननीय हमारे यहां जज के रूप में प्रतिनियुक्त हैं। देखिए किस प्रकार हमारे मोतिहारी के मेन रोड पर बीच सड़क गाड़ी लगाकर घूमने निकल गए।
इस वाकये की खबर मोतिहारी एसपी तक पहुंची। इसके बाद एसपी ने जिला जज से संपर्क किया और उक्त जज साहब की कार का चालान काट दिया। एसपी ने स्पष्ट किया कि जज साहब के ड्राइवर ने कार को गलत तरीके से पार्क किया था। उक्त गाड़ी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की थी। चूंकि मामला न्यायपालिका से जुड़ा था इसलिए जिला जज को अवगत कराया गया। जिला जज ने तुरंत मामले की इंक्वायरी की और संबंधित गाड़ी का चालान करने हेतु निर्देश दिया। जिला जज ने ही एसपी स्वर्ण प्रभात से कहा कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए।
सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। न्यायाधीश का चालान कटने के बाद अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों में डर पैदा हो गया है। इस घटना के बाद से शहर में अब कोई भी अपनी कार को इधर-उधर पार्क नहीं करेगा क्योंकि जमाना सोशल मीडिया का है। इस खबर पर लोगों की तरह—तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा कि नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी होने की वजह से यूपी नंबर की गाड़ी का ₹500 का चालान काटकर मोतिहारी पुलिस ने कानून का पालन सुनिश्चित करने का संदेश दिया है। पुलिस की इस पहल की जमकर सराहना हो रही है। लोगों को भी संदेश दिया गया है कि जो लोग कानून का पालन नहीं करेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी।