गया : अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव निवासी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन सुषमा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप सुषमा देवी के पति रमेश सिंह पर लगा है। सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी पति रमेश पटना में ट्रक चलाता है। दोपहर करीब 12 बजे आरोपी पति ने घर में ही पत्नी को गोली मार कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, गया जिले के अतरी प्रखंड के टेटुआ गांव निवासी सुषमा देवी ने 14 साल पहले रमेश से इंटरकास्ट मैरिज की थी। दोनों के 3 बच्चे 13 और 5 साल की बेटी है, 8 साल का एक बेटा है। घटना के सम्बन्ध में मृतका की बहन ने बताया कि मैं अपने बच्चे के साथ दूसरे कमरे में ही थे। तभी गोली की आवाज सुनाई दी। भागकर उस कमरे में पहुंची तो देखा कि मेरी बहन खून से लतपथ पड़ी थी और जीजा फरार हो गया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन कर रहे हैं। वहीँ घटना के सम्बन्ध में SSP आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जाँच के लिए नीमचक बथानी SDPO प्रकश कुमार और SSP अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है। फोरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञों को भेजा गया है, जिन्होंने साक्ष्य है। कार्रवाई की जा रही है।