गया में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पूरा हंसता खेलता परिवार खत्म हो गया। वजीरगंज थाना क्षेत्र में देर रात को एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर तालाब में जा घुसी। इस दुर्घटना में पति-पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई जबकि ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हुआ और डिवाइडर से टकराने के बाद सीधे तालाब में गिर गया। हादसे के दौरान जोर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और किसी ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज स्कॉर्पियो वाहन को तालाब से निकलवाने का प्रयास कर रही है।
इस हादसे में ड्राइवर की जान बच गई है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा परिवार बिहार शरीफ से श्राद्धकर्म में भाग लेकर अपने घर गया के खिजरसराय थाना अंतर्गत शाहबाजपुर गांव को लौट रहा था। इसी दौरान गया के वजीरगंज थाना अंतर्गत दक्षिन गांव फोरलेन बाईपास के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए तालाब में जा गिरी। संभावना है कि देर रात होने की वजह से ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई होगी, जिसके कारण वह वाहन पर अपना नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद तालाब में जा गिरी।
जानकारी के अनुसार शशि कुमार, उनकी पत्नी रिंकी देवी और दो बेटे सुमित और बालकृष्ण की मौत इस हादसे में हो गई है। पेशे से किसान रहे शशि कुमार का छोटा खुशहाल परिवार था, जो अब नहीं रहा। इस घटना की जानकारी मिलते ही खिजरसराय के शहबाजपुर में रहने वाले शशि के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वजीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती देर रात एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। यह सभी एक ही परिवार के थे। मृतकों की पहचान शशि कुमार 43 वर्ष, उनकी पत्नी रिंकी देवी 40 वर्ष, पुत्र सुमित आनंद 17 वर्ष, दूसरा पुत्र बालकृष्ण 5 वर्ष के रूप में की गई है।