नवादा : वन विभाग की मिलीभगत से जंगलों की अंधाधुंध कटाई बदस्तूर जारी है। जंगलों से बेशकीमती वृक्ष लगातार गायब हो रहे हैं तो पर्यावरण संरक्षण को धक्का लग रहा है। और तो और अपने पाप पर पर्दा डालने के लिए जंगलों को आग के हवाले किया जा रहा है। जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली वन क्षेत्र में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई जारी है। हजारों की संख्या में प्रतिदिन लकड़ी माफिया जाते हैं और बड़े-बड़े पेड़ काटकर आरा मिलों पर बेच रहे हैं।
वन क्षेत्र पदाधिकारी अपनी आंखों से सारा दृश्य देखने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मोटी रकम लेकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। ऐसे में रजौली वन क्षेत्र में वनों की कटाई बदस्तूर जारी है। आश्चर्य यह कि रेलवे कंस्ट्रक्शन के द्वारा भी जंगल से जानबूझकर मिट्टी लिया जा रहा है।
वन विभाग द्वारा 20 मीटर एरिया मिला है लेकिन 100 मी डेढ़ सौ मीटर जंगल को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे जनजीवन पर प्रभाव पड़ रहा है और जंगल विरान हो जा रहा है। इसकी शिकायत वन एवं पर्यावरण मंत्री से की गयी बावजूद मामला को रफा दफा कर जंगलों के बीच पत्थर काट कर रेलवे में लगाना, मिट्टी जंगल से लाकर भराई करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। परिणाम है कि जंगली क्षेत्र का दायरा विस्तार होने के बजाय दिनों दिन सिकुड़ता जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट