अरवल : बिजली विभाग की लापरवाही से गरीबों की संपत्ति हो रहे हैं जल कर खाक। वक्त बातें स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने प्रेस ब्यान जारी कर बताया है उन्होंने बताया है कि बहेलिया विगहा गांव में सुनील प्रजापति के घर में बिजली विभाग की लापरवाही से लगी आग से घर की सारी संपत्ति जल का राख हो गई। इस दौरान मोटरसाइकिल, दो साइकिल सारे दस्तावेज जलकर राख हो गए।
स्थानीय विधायक ने विधायक घटनास्थल पहुंचकर पुरे परिस्थिति का जायजा लिए। भाकपा माले के कई नेताओं में शोएब आलम, मधेश्वरी प्रसाद, देव मंदिर सिंह मिथिलेश यादव, सुरेश ठाकुर, संजय सिंह समेत कई नेता शामिल थे। सुनील प्रजापति के घर पहुंच कर अंचला अधिकारी करपी को बुलवाकर 12 000 हजार का चेक एवं तिरपाल दिलवाया गया। वहीं कुछ दिन पहले रामपुर चाय में चंद्रशेखर प्रजापति के मसुर एवं खेसारी फसल काटकर खलिहान में रखा हुआ था और उसी जगह नई ट्रांसफार्मर चालू किया गया और चिंगारी निकलने से लाखों की फसल जलकर राख हो गई। विधायक ने कहा की अभी तक जितने भी घटना घट रही है वह सारे बिजली विभाग एवं सरकार की लापरवाही से हो रहा है।
अरवल प्रखंड के खभैणी गांव में प्रमोद ठाकुर उम्र 70 वर्ष का निधन हो गया था वहां पहुंचकर उनके परिवार को सांत्वना दिए । वहीं कमता के बाल्मिकी चौधरी की दुर्घटना में दर्दनाक मौत होने की खबर मिलते ही पीड़ित परिवार से मुलाकात की । विदित हो कि मसदपुर गांव रंजन चंद्रवंशी उम्र 55) मुंगेश्वर पासवान की पत्नी मुन्नी देवी 55 वर्ष श्रीराम पासवान का लड़का रोशन कुमार 18 वर्ष की निधन की खबर मिलते ही गांव में मातम पुर्सी के लिए स्थानीय विधायक महानंद सिंह, सुएब आलम स्थानीय नेता प्रमोद रविदास, उमेश चंद्रवंशी समेत कई नेता शामिल हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट