बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कन्हैया कुमार कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण बने हुए हैं। कांग्रेस को मजबूती देने के लिए कन्हैया कुमार बिहार विधान सभा चुनाव से पहले पार्टी के सर्वमान्य नेता रहुल गाँधी के भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर बिहार में ‘पलायन रोको नौकरी दो’ पदयात्रा कर रहे हैं। वहीं, अब खुद राहुल गाँधी कन्हैया कुमार से कदम ताल करने के लिए 7 अप्रैल को बेगूसराय पहुंचेंगे और कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल होंगे।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद चॉपर से सवार होकर पहले कन्हैया कुमार की पदयात्रा ‘पलायन रोको नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल होंगे। उसके बाद राहुल गाँधी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले नमक सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान राहुल गाँधी बिहार की समस्याएं, पलायन, छात्रों की बेरोजगारी एवं युवकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बात करेंगे।
बता दें कि 3 महीने के अंदर राहुल गाँधी का यह तीसरा बिहार दौरा होगा। इस पहले वे 18 जनवरी को पटना के बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में आए थे। इसके बाद वह 5 फरवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वतंत्रता सेनानी और बिहार सरकार के पहले दलित मंत्री जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में भाग लेने के लिए पटना आए हुए थे। अब तीसरी बार 7 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि देश की राजनीति के लिए बिहार महत्वपूर्ण है। इसी कारण विस चुनाव 2025 के मद्दे नजर ही लोग बिहार आ रहे हैं। और देश की पुरानी पार्टी कांग्रेस भी खुद को मजबूत करने में लग गई है।