अरवल – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी मन की बात के 120वें एपिसोड का प्रसारण बिहार के अरवल जिला से हुई । जिसमें भारी संख्या में महिला किसान नौजवान एवं छात्रों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही । सभी ने बैठकर मन की बात को गम्भीरता से सुना। पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात की शुरुआत देशवासियों को चैत्र नवरात्रि और भारतीय नववर्ष की बधाई के साथ की।
उन्होंने इसे भारत की विविधता का अद्भुत स्वरूप बताया। उन्होंने कहा कि विक्रम संवत् 2080 का आरम्भ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 13 से 15 अप्रैल के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों के जबरदस्त घूम रहेगी । जिससे पूरे देश में उत्साह का माहौल है । उन्होंने गर्मियों की चर्चा करते हुए कहा कि यह समय बच्चों के लिए नया शौक अपनाने और अपने हुनर को निखारने का अच्छा अवसर है । आज बच्चों के लिए कई प्लेटफार्म उपलब्ध है, जहां वह बहुत कुछ नया सीख सकते हैं।
इन छुट्टियों में आपके पास स्वयंसेवी गतिविधियों और सेवा कार्यों से जुड़ने का भी अवसर है। पीएम मोदी ने बताया कि ‘ माई भारत’ के स्टडी टूर के तहत युवा यह जान सकते हैं कि हमारे जन औषधि केंद्र कैसे काम करते हैं । आंबेडकर जयंती पर पदयात्रा में भाग लेकर वे संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूकता फैला सकते हैं । उन्होंने भारतीय पारंपरिक खेलों की बढ़ती लोकप्रियता पर चर्चा की और कहा कि ये अब मुख्यधारा की संस्कृति का हिस्सा बन रहे हैं । पीएम ने इस दौरान खुद का बचपन भी याद किया। उन्होंने बताया कि वे और उनके दोस्त किस तरह गर्मी की छुट्टियों में उत्पात मचाते रहते थे। साथ ही कुछ रचनात्मक सीखते रहने की कोशिश करते थे।
उन्होंने कहा कि बच्चे चाहें तो पर्यावरण से जुड़ी एक्टिविटीज, नाटक, स्पीच, आदि कई तरह के समर एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं। उन्होंने लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि यह भारत की ओर से मानवता के लिए एक अमूल्य उपहार है। मोदी ने कहा कि 21 जून को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अब एक बड़ा उत्सव बन गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इस आयोजन का विषय ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामविनय शर्मा, प्रदेश परिषद सदस्य ई. संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र विश्वकर्मा, संजीत सिंह, गिरेन्द्र कुमार, जिला महामंत्री संजीव कुमार, जितेश सिंह, जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय, जय साहू, राहुल वत्स, प्रिया कुमारी, टोनू मिश्रा, नीतीश पासवान, किसान मोर्चा सन्तोष सिंह, प्रवक्ता शंकर सहनी, राहुल यादव, कोषाध्यक्ष कुन्दन पाठक, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, ब्रजेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, धनंजय कुमार, कमल पासवान सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट