अरवल – प्राथमिक विद्यालय मल्हीपट्टी,अरवल में रिजल्ट प्रकाशन सह अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सवी माहौल कायम रहा। छात्र-छात्रा अपने उत्कृष्ट परिणाम के प्रति उत्सुक दिखे।बिहार सरकार शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 29 मार्च 2025 को प्राथमिक विद्यालय मल्हीपट्टी में अध्यनरत छात्र,छात्राओं के वार्षिक मूल्यांकन 2025 का परिणाम प्रकाशित किया गया। इसके साथ ही शिक्षक, अभिभावक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया।
इस दौरान परीक्षा में सफल छात्रों को प्रगति पत्रक का भी वितरण किया गया। अभिभावकों ने अपने बच्चों को प्रगति पत्रक एवं मूल्यांकन परीक्षा की उत्तर पुस्तिका देखकर काफी खुश नजर आए। वहीं ए ग्रेड प्राप्त करने वाले बच्चे एवं उनके अभिभावक फूले नहीं समा रहे थे।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विकर्ण कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पुनम कुमारी एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। सभी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संगोष्ठी सम्पन्न हुआ।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट