नवादा : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लगातार टाल कर गठित तदर्थ कमेटी द्वारा मनमानी किये जाने से विरोध का स्वर फूटने लगा है। शुक्रवार की दोपहर तदर्थ कमेटी द्वारा न्यायालय परिसर में बुलायी गयी बैठक में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के पीछे सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि कई कारण थे। बताया जाता है कि जिला अधिवक्ता संघ की तदर्थ कमेटी द्वारा मचाये जा रहे लूट व भ्रस्टाचार का उपस्थित अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध किया। अधिवक्ताओं का मानना था कि कमेटी के सदस्यों को बगैर विश्वास में लिये मनमानी तरीके से वकालतनामा व हाजरी के मूल्यों में वृद्धि कर दी है।
उपस्थित अधिवक्ताओ का मानना था कि किमिटी के सदस्य अधिवक्ताओं और मुवक्किलों की परेशानियों को दरकिनार करते हुए बिना किसी आम सभा बुलाये वकालतनामा व हाजरी के दामों में वृद्धि कर दिया है। पिछले कई महीनों से संघ के खजाने को लुटते आ रहे तदर्थ कमिटी के सदस्य अब सीधा डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं जिसका अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और बिहार बार काउन्सिल से जल्द से जल्द चुनाव करवाने की मांग की। इसके साथ ही शनिवार से सभी अधिवक्ताओं ने सादे पेपर पर हाजरी व पावर देने का निर्णय लिया है।
भईया जी की रिपोर्ट