बाढ़ : अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज परिसर से लोहिया जनता दल के हजारों समर्थकों ने पार्टी के प्रधान महासचिव राजू चंद्रवंशी के नेतृत्व में रोड मार्च किया। अनुमंडल मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह यादव को राजनैतिक साजिश के तहत फर्जी मुकदमे में स्थानीय पुलिस द्वारा फंसाये जाने को लेकर निष्पक्ष जाँच और न्याय की मांग करते हुये महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम शुभम कुमार को दिया।
इस दौरान राष्ट्रीय जनतादल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी जोरदार नारेबाजी करते हुये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह यादव को फर्जी मुकदमे में फंसाये जाने की उच्च स्तरीय जांच कर उन्हें वरी किये जाने की मांग की गई। मौके पर प्रधान राष्ट्रीय महासचिव राजू चंद्रवंशी के नेतृत्व में उचित न्याय किये जाने को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम शुभम कुमार को ज्ञापन दिया गया।
वहीँ, एसडीएम शुभम कुमार ने पूरे मामले को जांच करने का भरोसा दिया है। बता दें कि, एएनएस कॉलेज खेल मैदान से अनुमंडल मुख्यालय तक रोड मार्च एवं ज्ञापन देने तक में प्रखंड प्रमुख उपेंद्र पासवान, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान, पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, रामबाबू यादव, धर्मवीर यादव, राजकुमार यादव, सूरज यादव, रामराज यादव सहित अनेकों समर्थकों ने लोहिया जनतादल जिन्दावाद, कर्णवीर सिंह यादव जिन्दावाद की जोरदार नारेवाजी करते हुये करीब दो घंटे तक अनुमंडल कार्यालय में जमे रहे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट