-बदमाशों ने सुप्तावस्था में चाकू से किया हमला, पीएमसीएच रेफर
नवादा : जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव में बदमाशों ने फल दुकान कर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल 20 वर्षीय युवक की पहचान मो. सोनू आलम के रूप में की गयी। वह हिसुआ थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद स्थित हिसुआ डीह पर मोहल्ले के स्व. तैयब मियां का बेटा बताया जाता है।
बताया जाता है कि घटना के वक्त वह फल दुकान के आगे सो रहा था। इसी बीच कुछ बदमाश वहां पर आये और उसके सिर पर पीछे से चाकू से अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। बाद में वहां पहुंचे दुकान के मालिक मो. राजा ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों के मुताबिक उसके सिर पर चाकू से वार के कई गंभीर जख्म पाये गये हैं। आरंभिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया । चार युवकों पर हमले का आरोप:- नेमदारगंज थाने की पुलिस ने घायल युवक सोनू का सदर अस्पताल में बयान लिया। पुलिस को दिये गये बयान में सोनू ने चार लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। इनमें दो लोग फरहा के रहने वाले बताये जाते हैं।
सोनू के मुताबिक मामला टेम्पो स्टैंड के समीप कुछ दिन पूर्व हुए विवाद से जुड़ा बताया जाता है। वहां पर कई बदमाश युवक जुआ आदि खेलते थे जिसका सोनू ने विराध किया था। बताया जाता है कि उस दौरान आरोपितों द्वारा उसे जान से मार देने की धमकी दी गयी थी। नेमदारगंज एसएचओ विनय कुमार के मुताबिक बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट