अरवल – उप विकास आयुक्त अरवल शैलेश कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत ऋण वितरण कैम्प का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक आवेदन पत्र की ऋण स्वीकृति प्रदान की गयी, जिसकी राशि 1,90.000 (एक लाख नब्बे हजार) है।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत कुल छः आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया जिसमें 24,50,000 (चौबीस लाख पचास हजार) रूपये सन्निहित है। उक्त दोनो योजनाओं में ऋण स्वीकृति एवं वितरण की कुल राशि 26,40,000 (छब्बीस लाख चालिस हजार रूपये) मात्र है। इस ऋण वितरण कैम्प में वरीय उप समाहार्ता (बैंकिंग), महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी जिला प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक के साथ अन्य बैंक प्रबंधक उपस्थित रहें।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट