नवादा : अकबरपुर प्रखंड के ग्रामीण परिवेश से आने वाली छात्रा खुशी कुमारी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने आर्ट्स विषय में जिला के टॉप 4 में स्थान हासिल किया है। खुशी के पिता अजय शर्मा मेडिकल स्टोर चलाते हैं जबकि माता विशुद्ध रूप में गृहिणी हैं। अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और स्वयं के अध्ययन को देती हैं। वैसे परिवार में शिक्षा का माहौल हमेशा से रहा है। खुशी आगे पढाई कर बीपीएससी पास कर एसडीएम बनना चाहती है। वह रामेश्वरी शिवदानी इंटर विधालय फतेहपुर की छात्रा है। इंटर में 445 न. लाकर जिले में चतुर्थ स्थान हासिल किया है।
परजिनों में खुशी का माहौल
मैट्रिक मे टाप नहीं पर, प्रेरणा लेकर उन्होंने इंटरमीडिएट में टॉप् करने का लक्ष्य बनाया और सफलता हासिल की। उनकी इस उपलब्धि से पूरे स्कूल, परिवार और जिले में खुशी का माहौल है। वहीं दछसरी लडकी सहिस्ता रजा अकबरपुर प्रोजेक्ट साधो लाल आर्य कन्या इंटर विधालय की छात्रा है। जिला में 5 वां स्थान लाकर टाप किया है। पिता मो कैसर रजा ओटो चलाकर पढाई के लिए शिक्षक, माता-पिता ने प्रोत्साहित किया। माता गृहणी है। चार भाई बहनों में सबसे बडी है। मैट्रिक में कम अंक आया तो उसी समय तय किया था कि स्टेट टापर बनूंगी लेकिन जिला टाप में पांचवां स्थान मिला। आगे पढकर बीपीएससी पास कर शिक्षक बनने की इच्छा रखती है।
भईया जी की रिपोर्ट