नवादा : हिसुआ थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा ग्राम निवासी छात्रा नंदनी कुमारी ने इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में 455 अंक लाकर अपने परिवार और समाज का नाम रौशन किया है। नंदनी आईपीएस बनकर समाजसेवा करने की चाहत रखती है। बस्ती बिगहा ग्राम निवासी वाल्मीकि कुशवाहा एवं संजू देवी की पुत्री नंदनी कुमारी हिसुआ टीएस कॉलेज की छात्रा है। तीन बहन और एक भाई में दूसरे नंबर की नंदनी कुमारी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है।
नंदनी सरकारी विद्यालय से पढ़ाई शुरू किया एवं मैट्रिक की परीक्षा ओड़ो हाई स्कूल से पास की थी, जिसमें उसने 427 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से पास किया था। नंदनी कुमारी के पिता वाल्मीकि कुशवाहा जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं, वहीं मां गृहणी है। पिता ने बताया कि बच्ची की लालसा बचपन से पढ़ाई के प्रति रहा है, जिसे हमलोगों ने उसे हमेशा हौंसला बढ़ाने का काम किया है।
भईया जी की रिपोर्ट