सारण : बिहार में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है। सिवान में बेलगाम अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर गोलीबारी की तीसरी घटना को अंजाम दिया है। घटना नौतन थाना क्षेत्र के सिवान रजिस्ट्री कचहरी के कातिब की है जहाँ, बेख़ौफ़ 7 से 8 अपराधीयो ने नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए और अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गया। वहीँ स्थानीय लोगों की मदद से नागेंद्र कुमार को सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव रोज की तरह सिवान रजिस्ट्री कचहरी जा रहे थे, तभी पचलखि के पास पहले से घात लगाए 7 से 8 अपराधीयो ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग में गोली लगने से नागेंद्र श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए और उसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े आए और सहयोग से घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटना से सम्बन्ध में नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोली मारने वालों में से सभी को तो नहीं लेकिन कुछ हो पहचानते हैं। उन्होंने बताया कि पुराने जमीन विवाद को लेकर गोली चलवाई गई है। 7- 8 की संख्या में आये अपराधियों ने उनपर गोली चलाई। उन्हें एक गोली लगी है। उन्होंने पुलिस से जल्दी अपराधियों को पकड़ने की मांग भी की है। वहीँ, घटना के संबंध में नौतन थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया के जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है। लेकिन, अभी तक किसी की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जायेगी। पुलिस अभी अपने स्तर से जाँच कर रही है।