पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के आज इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने तीनों संकायों का परिणाम जारी किया है। 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक 1677 केंद्रों इंटरमीडिएट की गई थी।
विद्यार्थी अपना परिणाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in अथवा www.results.biharboardonline.com पर जाकर रोल कोड और रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकते हैं। 1677 सेंटर्स पर आयोजित परीक्षा में 12.92 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। पटना जिले की बात करें तो कूल 85 परीक्षा केंद्र पर 37174छात्रा और 38743 छात्र मिलकर कूल 75917 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।