नवादा : अकबरपुर व नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फोरलेन में बेरोकटोक झारखंड से आने वाले ट्रकों से कोयला चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। दिन के उजाले हो या फिर रात का अंधेरा कोयले की चोरी 24 घंटे होती हैं। धंधेबाजों का पुलिस से तगड़ा गठजोड़ है। जिसके कारण यह धंधा अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में फोरलेन किनारे जमकर फल फूल रहा है। झारखंड से आने वाले ट्रकों से कोयले के डस्ट को सड़क के किनारे अवैध रुप से डंप किया जाता है फिर उसे खुले बाजार में बेचा जाता है।
बता दें कि पूर्व में रजौली थाना में ट्रकों से जमकर कोयले की चोरी और विक्री होती थी लेकिन उक्त थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया जिसके कारण यह धंधा रजौली में पूर्णतः बंद है लेकिन अब वही लोग अकबरपुर व नेमदारगंज थाना क्षेत्र में फतेहपुर मोड़ से लेकर मस्तानगंज तक कई जगहों पर ट्रकों से कोयले की चोरी को अंजाम दे रहे हैं। जिसके कारण अकबरपुर थाना क्षेत्र कोयला चोरी का सेफ जोन बना हुआ है।
बता दें नये थानाध्यक्ष संजीत राम ने अकबरपुर थाने की कमान संभालने के बावजूद धंधा बदस्तूर जारी है। पूर्व में रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर ट्रकों को जप्त कर धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। न्यायालय से जमानत मिलते ही पुनः धंधे की शुरुआत प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष की मिलीभगत से आरंभ हुई जो अबतक जारी है।
भईया जी की रिपोर्ट