नवादा : जनसुराज पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर आगामी 26 मार्च को नवादा आएंगे। वे हिसुआ में जनसभा और नवादा में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। पार्टी प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पीके के नवादा दौरे में आंशिक संशोधन किया गया है। अब वे पटना से फोर लाइन होते हुए नवादा पहुंचेंगे।
सद्भावना चौक, पुलिस लाइन, महानंदपुर, बड़ैल, ख़ानपुर, सिराज नगर, सकरा मोड़, धमौल, बलियारी, उड़सा और हिसुआ बाजार होते हुए 3 बजे हिसुआ स्थित स्टेट बैंक औफ इंडिया के निकट बनाये गये सभा स्थल के मंच पर पहुंचेगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे।
हिसुआ की जन सभा के पश्चात नवादा लौटेंगे और नवादा के संकट मोचन मंदिर के समीप आर.एल.होटल में 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। 7 बजे से बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और समाजिक कार्यकर्ताओं से भेंट और विचार-विमर्श करेंगे। पीके के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लगातार बैठकों और लोगों को न्योता देने का काम किया जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट