बाढ़ : डॉ० राममनोहर लोहिया की 115 वीं जयंती गोपाल गौशाला स्थित भगीरथ पेट्रोल पंप परिसर में लोहिया जनता दल के वैनर तले मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित करते हुये लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी व तमाम कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया। साथी ही कार्यकर्ताओं ने अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करते रहने का संकल्प लिया।
वहीँ, मीडियाकर्मियों से बातचित करते हुए लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव राजू चंद्रवंशी ने कहा कि मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह एवं बाढ़ एएसपी राकेश कुमार के द्वारा षड्यंत्र के तहत लोहिया जनतादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया को झूठे एवं फर्जी केस में लगातार फंसाने का प्रयास किया जा रहा है जो सरासर गलत और अन्याय है।
आगे उन्होंने कहा कि हमने लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव पर किये गये फर्जी मुकदमे की निष्पक्षता से जांच कर दोष मुक्त किये जाने की गुहार पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से लगाई है। साथी उन्होंने कहा कि लोहिया निष्पक्षता से जांच और राजनैतिक षड्यंत्र के तहत परेशान करने का प्रयास किया गया तो हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करेगें। हम राममनोहर लोहिया के आदर्शों एवं पदचिन्हों पर चलने वाल्व वाले हैं सच्चाई को सामने लाकर ही दम लेगें।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट