नवादा : जिले के अकबरपुर माहुरी वैश्य मंडल के तत्वावधान में शनिवार को मां मथुरासिनी पूजनोत्सव पर प्रभातफेरी निकाली गई। सुबह प्रभातफेरी माहुरी वैश्य सेवा सदन से शुरू हुई जो अकबरपुर, पचरुखी, पांती होते हुए वापस सेवा सदन पहुंची। समाज के लोगों में खासा उत्साह दिखा। सैकड़ों महिला-पुरुष इसमें शामिल हुए। गाजे-बाजे के साथ निकली प्रभातफेरी में लोग पीले और केसरिया झंडे लिए मां मथुरासिनी के जयकारे लगाते दिखे। अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ तालो ने बताया कि दोपहर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना हुई। इस दौरान समाज की महिलाओं ने भजन गाए।
रात्रि में भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में ललन प्रसाद, बाल्मीकि प्रसाद,नमन वैश्याकियार, प्रवीण कुमार, गुड्डू प्रसाद, दीपक प्रसाद, गोविंदा कुमार, धनजीत कुमार, सौतम भदानी, पियूष कुमार, प्रिंस कुमार, ज्योति भदानी, लवली कुमारी, आभा नवदिया, अनिता भदानी, लक्ष्मी बहरपुरिया, विभाग बरहपुरिया और क्रांति देवी समेत कई महिलाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भईया जी की रिपोर्ट