नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना के अब स्थानांतरित थाना प्रभारी संजीत राम का शराब के नशे में धुत्त शराब माफिया अरविन्द कुमार उर्फ़ मोहन के साथ थाना परिसर में ठुमका लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। अब जब वीडियो वायरल हो रहा है तो वायरल वीडियो का जांच तो बनता है।
वैसे मैं वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वायर वीडियो कितने दिनों पूर्व का है यह भी स्पष्ट नहीं है लेकिन जब वीडियो वायरल हो रहा है वह भी सिरदला तब जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है। ऐसा तब हो रहा जब बिहार में शराबबंदी है। शराब का सेवन से लेकर निर्माण, तस्करी व बिक्री करना जघन्य अपराध है।
यहां तक कि इस पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी उत्पाद व पुलिस विभाग को सौंपी गयी है। लेकिन जब थाना परिसर में ही इस प्रकार का खेल होगा? तब फिर इसे रोकेगा कौन? आश्चर्य यह कि स्थानांतरित होने के दो दिन बाद वीडियो वायरल हो रहा है ताकि वीडियो वायरल करने वाले के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई न हो सके। अब गेंद पुलिस अधीक्षक की झोली में है। उनकी मर्जी जांच करायें या वायरल वीडियो की सत्यता को नकारें? इंतजार हर किसी को रहेगा।
भईया जी की रिपोर्ट