रोहतास : बिहार के रोहतास में डीडीयू गया रेल खंड के डेहरी रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नशे की बड़ी खेप के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना की जानकारी के बाद आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने कार्रवाई करते हुए डेहरी रेलवे स्टेशन से चार तस्करों को छह बैग में छुपा कर रखे भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफार कर लिया है।
तस्करों के पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस ने ट्रेन में चढ़ने के दौरान चार तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तार तस्करों के पास से छह बैग में छुपा कर रखे भारी मात्रा में अफीम को बरामद किया है। चारो तश्कर शेरघाटी से नशे की खेप को लेकर सड़क के रास्ते डेहरी पहुंच अंबाला जाने की तैयारी कर रहा था। गिरफ्तार तस्कर शिवकुमार तथा धीरज गया जिले का मूल निवासी है, वहीँ धर्मराज और हरेंद्र कुमार छपरा का रहने वाला है।
अफीम लेकर शेरघाटी से अंबाला जा रहे थे तस्कर
आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद किया गया है। सभी तस्कर शेरघाटी से डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पहुंचे और गंगा-सतलुज एक्सप्रेस से इसे हरियाणा के अंबाला जा रहे थे। इसी दौरान RPF के जवानो ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया उसके पास से चार बैग, एक ट्रॉली और एक झोला मिला सभी अफीम को रखा गया था।अफीम की कीमत 1 करोड़ बतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर सभी से पूछताछ कर रही है।